भारतीय रेल | Indian Railway in Hindi

भारतीय रेल भारतीय परिवहन का एक प्रमुख साधन है। दोस्तों जब हमे एक शहर से दूसरे मे जाना होता है, तो हम ट्रेन के माध्यम से विभिन्न सुविधाओं का उपयोग करते हुए अपने गन्तवय स्थान पर पहुँच जाते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि भारत में रेलगाड़ियों का सचालन कब से हो रहा है, प्रथम रेलगाडी कब चली थी तथा इसका संगठन कैसा है। इस post मे Indian Railway in Hindi पर प्रकाश डाला गया है।

हमारे देश के समग्र विकास में रेलवे एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। भारतीय रेलवे भारतीय परिवहन का एक प्रमुख साधन है । भारत में रेलवे नटवर्क 68155 कि.मी. है। यह यू.अस.ए., रूस तथा चीन के बाद विश्व का चौथा सबसे बड़ा नेचवर्क है। इसे देश  की रीढ़ की हड्डी ( backbone of county ) कहा जाता है। यह देश के विभिन्न क्षेत्रों को जोडता है और राष्टीय एकता को संवर्धित करता है।

भारतीय रेलवे की वेबसाइट

इसकी वेवसाइट निम्न है-

https://indianrailways.gov.in

 भारतीय रेल का इतिहास | भारत में रेलवे का विकास (History of Indian Railway in Hindi)

सन 1850 ई. में बम्बई से थाणे तक रेल लाईन बिछाने का काम शुरू हुआ था। यह काम ग्रट इंडियन प्रायद्वीपीय कंपनी ने किया था। हावडा से रानीगंज तक रेल-लाईन बिछाने का काम भी इसी समय में शुरू हुआ। 10 अप्रैल 1853 ई. में लार्ड डलहौजी के समय में बोरीबंदर (मुंबई ) से थाणे के बीच चली थी। बोरीबंदर का आधुनिक नाम छत्रपति शिवाजी टर्मिनल है। इस गाडी ने 34 कि.मी. की दूरी तय की थी। लार्ड डलहौजी को भारतीय रेल का जनक कहा जाता है।

भारतीय रेल प्रशासन (Indian Railway Administration)

भारतीय रेलवे का प्रशासन रेलवे बोर्ड के द्वारा किया जाता है।  रेलवे बोर्ड  की स्थापना 1905 ई. में  “भारतीय रेल बोर्ड अधिनियम ” के द्वारा की गयी थी। इसमे एक चैयरमैन तथा आठ सदस्य होते है। दिसम्बर 2020 ई. में इसका पुनर्गठन हुआ । पुनर्गठन के बाद सदस्यों की संख्या को घटाकर 5 कर दिया गया। रेलवे बोर्ड के चैयरमैन को CEO ( Chief Executive Officer ) बना दिया गया । रेलवे बोर्ड के चैयरमैन वाई. के.यादव को प्रथम चैयरमैन और CEO बनाया गया । 31 दिसम्बर 2020 को वाई. के.यादव  का कार्यकाल समाप्त हो गया। 1 जनवरी 2021 को सुनीत शर्मा को चैयरमैन और CEO  गया।

 जोन (Zone of Indian Railway in Hindi)

भारतीय रेलवे को निम्न 18 जोन में बांटा गया है-

क्र.स. जोन कोड मुख्यालय
1 उत्तर रेलवे (Northern Railway ) NR दिल्ली
2 उत्तर पूर्वी रेलवे या पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) NER गोरखपुर
3 पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे (Northeast Frontier Railway) NFR मालेगांव
4 पूर्व रेलवे (Eastern Railway) ER कोलकाता
5 दक्षिण पूर्वी रेलवे (South Eastern Railway) SER कोलकाता
6 दक्षिण मध्य रेलवे (South Central Railway) SCR सिकन्दराबाद
7 दक्षिण रेलवे (Southern Railway) SR चैन्नई
8 मध्य रेलवे (Central Railway) CR छत्रपति शाहु टर्मिनल
9 पश्चिम रेलवे ( Western Railway) WR मुम्बई
10 दक्षिण पश्चिम रेलवे ( Southern Railway ) SWR हुबली
11 उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) NWR जयपुर
12 पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) WCR जबलपुर
13 उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) NCR इलाहाबाद
14 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) SECR बिलासपुर
15 पूर्व तटीय रेलवे (East Coast Railway) ECOR भुबनेश्वर
16 पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) ECR हाजीपुर
17 कोलकाता मेट्रो रलवे (Kolkata Metro Railway) KMR कोलकाता
18 दक्षिण तटीय रेलवे (South Coast Railway) SCOR विशाखापत्नम

भारतीय रेल – पर्वतीय रेलवे ( Mountain Railways of India)

क्र.स. नाम राज्य
1 दार्जिलिंग हिमालयी रेल (Darjeeling Himalayan Railway) पश्चिमी बंगाल
2 नीलगिरि पर्वतीय रेल ( Nilgiri  Mountain Railway) तमिलनाडू
3 कालका शिमला रेलवे ( Kalka Shimla Railway) हिमाचल प्रदेश
4 माथेरान हिल रेलवे (Matheran Hill Railway) महाराष्ट
5 कांगडा वैली रेलवे (Kangra Hill Railway) पंजाब

क्र.स. 1 से 3 तक की रेलवे को विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया है।

भारतीय रेलवे के उपक्रम

कोच फैक्टरी

भारतीय रेल के कोचों को निम्न फैक्टरियों में बनाया जाता है-

क्र.स. नाम स्थान/राज्य
1 रेल कोच फैक्टरी कपूरथला, पंजाब
2 इन्टीग्रल कोच फैक्टरी पेराम्बूर, चैन्नई
3 भारत अर्थमूवर्स लिमिटेड बैंगलूरू, कर्नाटक
4 व्हील और एक्सेल कम्पनी बैंगलूरू, कर्नाटक
5 जोसेफ और कम्पनी लिमिटेड कोलकाता, पश्चिमी बंगाल
6 मोडर्न कोच फैक्टरी रायबरेली, उत्तर प्रदेश

रेल इंजन निर्माण केन्द्र

रेल इंजनो का निर्माण निम्न केन्द्रों पर किया जाता है-

क्र.स. नाम स्थान/राज्य इंजन के प्रकार
1 डीजल लोकोमोटिव कंपनी जमशेदपुर, झारखंड डीजल इंजन
2 चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स चितरंजन, पश्चिमी बंगाल इलेक्ट्रिकल इंजन
3 डीजल कंपोनेंट वर्क्स पटियाला, पंजाब डीजल इंजन के पुर्जे
4 डीजल लोकोमोटिव वर्क्स वाराणसी, उत्तर प्रदेश डीजल इंजन
5 भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड भोपाल, मध्य प्रदेश इलेक्ट्रिकल और डीजल इंजन
6 टाटा इंजीनियरिंग एंड लोकोमोटिव कंपनी लिमिटेड चितरंजन, पश्चिमी बंगाल डीजल इंजन

रेलवे के अन्य उपक्रम-

  • सेन्ट्रल आर्गेनाइजेशन फॉर रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
  • रेल व्हील पलांट, छपरा, बिहार
  • डीजल कंपोनेंट फैक्टरी, दानकुनि, पश्चिमी बंगाल

भारतीय रेल – प्रशिक्षण केन्द्र

रेलवे के निम्न प्रशिक्षण केन्द्र है-

नाम स्थान
रेलवे स्टॉफ कॉलेज बड़ौदा
इंडियन रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ सिग्नल इंजीनियरिंग एण्ड टेलीकम्युनिकेशन सिकन्दराबाद
इंडियन रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ सिविल इंजीनियरिंग पुणे
इंडियन रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग नासिक
इंडियन रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ मेकेनिकल एण्ड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग जमालपुर

रेलवे की सहायक कंपनी

रेलवे की निम्न सहायक कंपनी है-

  • RDSO – Research, Development and Standard Organization
  • Railtel Corporation of India Limited
  • RVNL – Rail Vikas Nigam Limited
  • MRVCL – Mumbai Railway Vikas Corporation Limited
  • KRCL – Konkan Railway  Corporation Limited
  • IRFC – Indian Railway Finance Corporation
  • IRCON – Indian Railway Construction International Limited
  • CONCOR – Container Corporation of India Limited
  • RITES – Rail India Technical and Economics Services Limited
  • NHSRCL – National High Speed Rail Corporation Limited

अवश्य पढ़े –

देश और उनकी राजधानी, मुद्रा,भाषा तथा धर्म

RDSO

IRCTC

भारतीय रेलवे के महत्वपूर्ण तथ्य

Leave a Comment