IRCTC in hindi

Dheeraj Pandit

पोस्ट IRCTC in Hindi में आप जानेंगे कि IRCRC  क्या है। इसकी full form क्या है और इसकी वेब साइट क्या है।

Full Form of IRCTC

Indian Railway Catering and Tourism Corporation (भारतीय रेलवे खान-पान एवं पर्यटन कार्पोरेशन)

Website of IRCTC

https://www.irctc.co.in/nget/train-search

History (IRCTC in Hindi)

IRCTC को कम्पनी अधिनियम 1956 के अधीन 27 सितम्बर 1959 को Public Limited Company के रूप में स्थापित किया गया था। तभी से यह भारत सरकार की एक PSU के रूप में काम कर रही है। यह भारतीय रेलवे की सहायक कम्पनी है। यह रेलवे मंत्रालय के है, लेकिन इसे अभी तक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में पंजीकृत नही गया है।

कार्य

इसका मुख्य कार्य पर्यटन है। पर्यटन के साथ-साथ यह खान-पान की सुविधा भी प्रदान करती है। इसके साथ ही भारत सरकार ने इसे टिकट बुकिंग की भी जिम्मेदारी दी है। इसके कार्य निम्न है-

खान-पान

IRCTC भारत भर की सभी गाडियो में खान-पान की व्यवस्था करती है। इसके साथ ही यह सभी प्रमुख स्टेशनों में भी खान-पान की व्यवस्था करती है।

ऑनलाइन टिकट बुकिंग – यदि आपको भारतीय रेलवे में सफर करन है, तो आपको पहले टिकट बुक करना होगा। इसके लिये आपको टिकट काउंटर के आगे लाइन में लगना पड़ेगा। लाइन में लगने से परेशानी भी होती है और समय भी west होता है। इन्ही परेशानियों से बचने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करना चाहिए।  IRCTC online ticket booking  की सुविधा प्रदान करती है।

इसके लिए IRCTC की website पर जाकर log in करना होता है। log in करने के बाद आप टिकट book कर सकते है। IRCTC दो तरह के टिकट बुक करती है- E ticket और I ticket। E ticket online book होगा और टिकट online print होगा। जबकि I book भी online book होगा जबकि टिकट by post भेजा जायेगा। ticket cancel करना हो या modify, वह भी  online ही होगा।

तत्काल बुकिंग

यदि आप अपनी यात्रा की योजना देरी से करते हो आपको कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप तत्काल योजना के तहत टिकट बुक सकते हो। तत्काल टिकट यात्री की तारीख से 1 दिन पहले बुक किया जाता है। तत्काल बुकिंग का समय ए.सी. टिकट के लिए 10 a.m. व नॉन ए.सी. के लिए 11 a.m. होता है।

प्रिमियम तत्काल

यह तत्काल बुकिंग की तरह ही होता है। इसमे किराया ज्यादा और डायनेमिक होता है। यह किराया यात्रा का समय जैसे-जैसे निकट आता है वैसे-वैसे बढता जाता है।

पर्यटन (IRCTC in Hindi)

IRCTC देशी व विदेशी पर्य़टकों के लिए पैकेज टूर की व्यवस्था करता है। पैकेज टूर दो प्रकार के होते है- (1) बजट टूर (2) लग्जरी टूर। भारत दर्शन पेकेज टूर एक बजट टूर है जिसके अन्तर्गत पर्यटकों को भारत के प्रमूख पर्यटक सेथलों की सैर करायी जाती है। लग्जरी गाड़ियों में लग्जरी पैकेट टूर से यात्रा करायी जाती है जैसे बुध्दिस्ट सर्किट ट्रेन, डेक्कन ओडिसी।

हवाई टिकट

IRCTC अपनी वेबसाइट पर सभी घरेलू और अन्तर्राष्टीय उडान के लिये टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान करती है। एल.टी.सी. टिकट बुक करने के लिये यह एक अधकृत एजेंसी है।

 

 

यह भी पढ़े-

RDSO

भारतीय रेलवे के महत्वपूर्ण तथ्य

भारतीय रेल 

Share This Article
Leave a Comment